भोपाल से गुना आये, शहर में घुसने से पहले पुलिस ने लौटाया

भोपाल से गुना आये, शहर में घुसने से पहले पुलिस ने लौटाया


गुना। एनएच-46 पर शहर के बाहर स्थित टोल प्लाजा पर बनाए गए नाके से सोमवार रात को पुलिस ने कार सवार चार लोगों को वापस भोपाल के लिए लौटा दिया। यह लोग भोपाल से आए थे और शहर में प्रवेश करना चाह रहे थे। युवकों ने यहां पुलिस को अपना पास भी दिखाया, जिस पर आवेदक का नाम मनोज नामदेव था। इसमें बताया गया कि आवेदक की देहांत हो गया है। इसलिए वह गुना के हड्डी मिल स्थित अपने घर जा रहा है