केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गेल विजयपुर इकाई द्वारा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसका समापन रविवार को किया गया। पखवाड़े का आयोजन सोहनलाल उप कमांडेंट के निर्देशन में चला।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बल के सदस्यों द्वारा देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए इकाई में स्वच्छता शपथ ली गई। इसके उपरांत आगामी दिनों में बल सदस्यों द्वारा प्रमुख स्थानों की साफ-सफाई की गई और लोगों को जागरूक करने के लिए गेल विजयपुर में स्वच्छता में रैली निकाली गई। गेल विजयपुर केंद्रीय विद्यालय की सफाई की गई तथा स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। वहीं बल के सदस्यों ने बच्चों के बीच स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर जागरुकता रैली निकाली गई। राघौगढ़ में बैनर व पोस्टर के साथ रैली निकाली गई है। शासकीय कन्या उमावि में सघन सफाई अभियान चलाया गया। स्कूली बच्चों को व ग्रामीणों को स्वच्छता के फायदे बताकर प्रेरित किया गया। अगले दिन बहादुरगढ़ गांव में सघन साफ-सफाई की गई। वहीं पखवाड़े के तहत गेल विजयपुर से राघौगढ़ तक जोगिंग करते पालीथीन चुनने का कार्य कर ग्रामीणों को सफाई रखने का संदेश दिया। गेल अस्पताल, काम्पलेक्स, साडा कॉलोनी के रहवासियों के बीच कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के बारे में उप कमांडेंट द्वारा प्रेरक उद्बोधन देकर जागरूक किया गया। अभियान में धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई की गई और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सर्वधर्म समभाव का उदाहरण पेश किया गया। गैल कॉप्लेक्स स्थित अस्पताल परिसर में सघन सफाई अभियान चलाकर व वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यालय की साफ-सफाई एवं पुराने रिकार्डों का रखरखाव सुनिश्चित किया गया। बहादुरगढ़ गांव में गोद लिए गए स्कूल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्राथमिक विद्यालय की साफ-सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में बल सदस्यों को उप कमांडेंट द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किए गए और स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया।
स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर जागरुकता रैली निकाली, चित्रकला में विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए