चयन... राष्ट्रीय स्तर शैक्षणिक कार्यशाला में जिले के दो शिक्षकाें का चयन

आरोन| चैंपियन शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपरौदा मैना विकास खंड आरोन का चयन राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला पंचगनी पुणे महाराष्ट्र के लिए किया गया। जिसमें ब्लॉक आरोन से शासकीय मावि पिपरौदा मैना के प्रभारी हरी राम कुशवाह ने सहभागिता की। पुरापोसर गुना से गुरूदयाल व्यास ने सहभागिता की। कार्यशाला में पूरे भारत से लगभग सभी राज्यों से सहभागियों ने उपस्थित होकर शिक्षा, समाज एवं स्वयं के जीवन में सफलता के लिए क्या, क्यों, कैसे करना चाहिए यह कार्यशाला में रोचक गतिविधियां आयोजित कर सिखाया गया। प्रकृति से सानिध्य कराया गया। पांच दिवस की कार्यशाला के बाद सभी सहभागी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सीखी गई सभी गतिविधियों को कराने का संकल्प लेकर वापस लौटे।